‘मेरा बचपन’ में पालकों ने पाई बचपन की मिठास”…..’संस्कार पब्लिक स्कूल ‘में पालकों के लिए खेलकूद का आयोजन

"मेरा बचपन कार्यक्रम में पालकों ने बचपन की मिठास का अनुभव किया। संस्कार पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेल उत्सव के तृतीय दिवस पर पालकों के लिए विशेष खेलकूद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या अर्चना शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई,तत्पश्चात उनके द्वारा आगामी दो-तीन माह में शाला में प्रारंभ होने वाली क्रिकेट, तीरंदाजी एवं सैन्य प्रशिक्षण अकादमी की जानकारी पालकों के साथ साझा की गई। इस आयोजन में पालकों के लिए कैमल रेस, बॉल रोलिंग, कोन बाॅल बैलेंस, बम्बू बैलेंस, स्ट्राॅ कप और मैजिकल बाॅल जैसे मज़ेदार खेलों में पालकों की उल्लासपूर्ण भागीदारी देखने को मिली।

इस अवसर पर प्राचार्या, शिक्षक गण एवं बच्चों की उपस्थिति ने पालकों को प्रोत्साहित व प्रेरित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पालकों को प्राचार्या द्वारा पुरस्कृत किया गया। शाला के द्वारा पालकों के बचपन के पलों को जीवंत करने के लिए यह आयोजन प्रतिवर्ष शाला परिसर में किया जाता है, जिससे वे अपने तनावपूर्ण जीवन में से कुछ मस्ती भरे पल अपने लिए निकाल सके एवं उनका आनंद ले सके। सभी पालकों द्वारा इस मनोरंजक कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया गया।