बेटी के जन्मदिन पर पालक ने कराया न्योता भोजन,प्रायमरी स्कूल केसरा में हुआ आयोजन


पाटन।शासकीय नवीन प्राथमिक शाला केसरा दानीपारा में विद्यालय की छात्रा वर्षा के जन्मदिन के अवसर पर पालक श्री सुखदेव निषाद द्वारा नेवता  न्योता भोज के अंतर्गत विद्यार्थियों को पूरक पोषण आहार के रूप में खीर-पूड़ी  का वितरण किया । जिसे खाकर विद्यालय में उपस्थित 90 बच्चें आनंदित हों गए।


प्रधानपाठक नारायण प्रसाद साहू ने बताया कि न्योता भोजन में पारंपरिक, सामाजिक, सामुदायिक भागीदारी के विभिन्न त्यौहारों, वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह एवं राष्ट्रीय पर्व आदि पर समुदाय के सदस्यो द्वारा अतिरिक्त खाद्य पदार्थ या पूर्ण भोजन के रूप में श्रद्धापूर्वक बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन प्रदान कर सकते हैं। न्योता भोजन समुदाय और विद्यालय के बीच अपनेपन की भावना, सामुदायिक सहभागिता को बढ़ाने में मददगार है।


इस अवसर पर शिक्षक अनकेश्वर प्रसाद महिपाल, हेमंत कुमार सेन, मौसमी सिन्हा, महावीर सिन्हा शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष  बेनी राम निषाद , दिलीप निषाद, संतोष निषाद व अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।