पाटन । पीएम श्री विद्यालय पाटन अखरा के पालकों ने स्कूल में ज्यादा ताला जड़ दिया है। पालकों की मांग है कि पीएम श्री विद्यालय केंद्र की महत्वपूर्ण योजना के तहत संचालित हो रही है और यहां पर शिक्षकों की कमी बनी हुई है बच्चों की संख्या बड़ी है और शिक्षकों की संख्या घटी है इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है नाराज पालकों ने आज पीएम श्री विद्यालय में तालाबंदी कर दी है बच्चे एवं शिक्षक स्कूल के बाहर ही है सबसे अधिक पलक बरसते पानी में छतरी लेकर स्कूल के बाहर गेट पर ताला जड़कर खड़े हुए हैं पलकों की मांग है कि शिक्षक की कमी पूरी नहीं होगी तब तक स्कूल में तालाबंदी की जाएगी वहीं स्कूल के अंदर शिक्षक भी अन्दर नहीं जा पाए हैं झमाझम बारिश भी हो रही है ऐसे में शिक्षक बच्चों की परेशानी बढ़ गई है।

- July 8, 2025
पालकों ने विद्यालय के गेट में जड़ा ताला, शिक्षक की मांग, शिक्षक और बच्चे बाहर , पाटन ब्लॉक का मामला
- by Ruchi Verma