शैलदेवी महाविद्यालय अंडा में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया

अंडा। शैलदेवी महाविद्यालय अंडा दुर्ग में दिनांक 26 अप्रैल 2025 को पैरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया। पैरेंट्स-टीचर मीटिंग के आयोजन हेतु अभिभावकों को महाविद्यालय में आमंत्रित कर विद्यार्थियो के संबंध में चर्चा की गई। वर्तमान परिदृश्य में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु टीचर एवं अभिभावकों के मध्य सहयोग एवं सामंजस्य स्थापित करना अत्यंत आवश्यक होता जा रहा है, जिससे न केवल विद्यार्थियो की प्रगति का आंकलन हो सके अपितु विद्यार्थियो के दृष्टिकोण एवं उनकी क्षमता को समझा जा सके। इस बैठक में अभिभावकों को छात्रों की शिक्षा तथा उनकी शैक्षणिक विकास से अवगत कराया गया। अभिभावकों के साथ छात्रों के व्यवहार एवं उनके क्रियाकलापों पर चर्चा की गई तथा उनकी क्षमता तथा कमजोरियों कों समझने का प्रयास किया गया। वर्तमान में शासन द्वारा लागू की गई नई शिक्षा नीति से विद्यार्थियों को होने वालें फायदे तथा शिक्षा व्यवस्था में आए परिवर्तन के संदर्भ में अभिभावकों को जानकारी प्रदान की गई, जिससे अभिभावक छात्रों को उनकी क्षमता का आकलन करने और बेहतर विकल्प चुनने में सहयोग प्रदान कर सके। अभिभावकों से घर में भी बच्चो के क्रियाकलापों पर ध्यान देने और समय समय पर उनसे संवाद करते रहने की आवश्यकता पर जोर दिया गया, जिससे वे अपनी बातो को अभिभावकों के समक्ष खुल कर व्यक्त कर सके और अकेलेपन, डिप्रेशन जैसी समस्याओं से निजात पा सके। कार्यक्रम के समापन पर सभी अभीभावको को धन्यवाद प्रेषित किया गया तथा भविष्य में भी विद्यार्थियो के सर्वांगीण विकास हेतु मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया गया।