मुख्यमंत्री के बेटे की शादी समारोह में जा रहे है तो यह ख़बर आपके लिए, दोपहिया व चार पहिया वाहन इन स्थानों पर होगा पार्क, पढ़िए पूरी खबर

पाटन। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बेटे की शादी के बाद पाटन में 8 फरवरी को आयोजित आशीर्वाद समारोह में जुटने वाली कार्यकर्ताओ व ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए पुलिस विभाग ने अलग-अलग दिशा से आने वाले दोपहिया व चार पहिया वाहनों की पार्किंग की पुख्ता व्यवस्था की है। आज शाम को पार्किंग की व्यवस्था को फाइनल किया गया। वही वीआईपी पपार्किंग अलग-अलग रखी गई है । पाटन में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए भारी संख्या में शामिल होने वाले लोगों को पार्किंग की असुविधा न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने अलग अलग जगह पार्किंग की व्यवस्था किया है।

1, दुर्ग पाटन रोड से दैमार पन्दर चौक की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहन दिव्या ऑटो के पास पार्किंग कराया जाएगा। वही दोपहिया व चार वाहन के लिए इंदिरा नगर स्कूल में पार्क कराया जाएगा।

2, कालेज रोड पन्दर की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहन को कॉलेज मैदान में तथा दोपहिया वाहन को निर्माणधीन इंडोर स्टेडियम के पास वार्ड 4 कलामंच के पास पार्क कराया जाएगा।

3, रानितराई, अटारी की तरफ से आने वाले वाहनों में चार पहिया वाहनों को रावनभाठा तालाब के पास तथा बाइक को गौठान तहसील कार्यालय में पार्क कराया जाएगा।

4, मोतीपुर से पाटन मांर्ग से आने वाले चार पहिया वाहन चालक बालिका स्कूल के सामने मैदान, मंडी परिसर में तथा बाइक वाले एसडीएम कार्यालय परिसर व जनपद परिसर में पार्क कर सकते है। बठेना की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहन सतनाम भवन के पास मैदान पर तथा दो पहिया वाहन सतनाम भवन के बाजू मैदान पर पार्क सकेगा।