संसदीय सचिव इंदरशाह मंडावी एवं आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी ने पंडरिया में सीजी सुपर मार्ट का किया शुभारंभ

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । पंडरिया में सोमवार को सी जी सुपर मार्ट का शुभारंभ हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में इंदरशाह मंडावी जी (संसदीय सचिव छ.ग.शासन) एवं अध्यक्षता महेश चन्द्रवँशी सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग (छ.ग.शासन) ने किया। आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया।अतिथियो ने मार्ट का अवलोकन कर खरीददारी करते हुए प्रथम ग्राहक बने। सीजी मार्ट के संचालक ने मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता कर रहे महेश चंद्रवंशी को मोमेंटो देकर इस पल को यादगार बनाया गया ।

कार्यक्रम में पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के दिनेश कोसरिया जी सदस्य अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण , गौतम शर्मा जी,संतोष डाकलिया जी अध्यक्ष व्यापारी संघ ललित धुर्वे जी, रमेश मेरावी जी जनपद सदस्य,गुरनाम छाबड़ा,निर्मल सलूजा, गिरीराज सिंह, सत्येन्द्र चौहान, कन्हैया चंद्रवंशी, राम कुमार जयसवाल,कोमल जैन नीरज जैन,खोवाराम भास्कर जी पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत पंडरिया, सौरभ जैन जी,उत्तर चंद्राकर (पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कुंडा ) ,परसु राम माठले,बाबूलाल साहू जी , गणेश राज जी संतोष जी( कुम्ही सेक्टर प्रभारी),शिव गुप्ता जी, राजू चन्द्रवँशी जी,संतोष चंद्राकर जी, रिजवान, सुरेश चंद्राकर जी एवं क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एवं सम्मानित जन उपस्थित रहे ।