परसदा रेलवे फाटक 26 अगस्त तक रहेगा बंद, मरम्मत कार्य की वजह से वाहनों का आगमन रहेगा बंद

कुम्हारी ।सरोना-कुम्हारी के बीच मिडिललाइन में गुरुवार की सुबह आठ बजे से 26 अगस्त की रात 12 बजे तक परसदा समपार फाटक की मरम्मत का काम चलेगा। इस दौरान समपार फाटक के बंद रहने की संभावना है। आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण समपार फाटक से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। अधिकारियों का कहना है कि समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात और यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक हैं।