पाटन। हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को भगवान विष्णु के छठे अवतार, परशुराम जी की जन्मोत्सव मनाई जाती है, इस वर्ष उपरोक्त शुभ अवसर पर विप्र समाज के इष्ट भगवान परशुराम का जन्मोत्सव पाटन एवं समीपस्थ ग्राम के स्थानीय विप्र समाज द्वारा ग्राम नारायणपुर(घुघुवा क) में बुधवार 30 अप्रैल को परशुराम जन्मोत्सव मनाया जायेगा। पूजन का कार्यक्रम प्रातः 8बजे से प्रारंभ होगा एवं महाआरती प्रातः 10.30 बजे होना है, ई-कार्ड के माध्यम से सभी आमंत्रित किया गया है, जिस किसी सज्जन को ई आमंत्रण पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, वे सभी इस समाचार को ही आमंत्रण के रूप में स्वीकार कर अपनी पावन उपस्थिति प्रदान करने की कृपा करें।

- April 29, 2025
विप्र समाज द्वारा बुधवार को परशुराम जन्मोत्सव नारायणपुर (घुघुवा क) में मनाया जायेगा
- by Ruchi Verma