पाटन।तीन दिवसीय युवा महोत्सव झंकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झीट द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता समारोह के मुख्य मुख्य अतिथि के रूप अंशु रजक जनपद सदस्य थे जिन्होंने इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और श्री रजक ने उद्बोधन में कहा की खेल हमारे जीवन को अनुशासित करता है खेल हमें जीने की पद्धति भी सिखाता है सामाजिक विकास के लिए खेल जरूरी है जीवन में अनुशासन का होना अनिवार्य है और खेल हमें अनुशासन सिखाते है इसलिए हमें खेलो में भाग अवश्य लेना चाहिए खेलों में भाग लेने से जहाँ शरीर तंदुरुस्त रहता है वही दिमाक में भी ताजगी बनी रहती है श्री रजक ने कहा की शरीर के विकास के लिए खेल आवश्यक है खेल हमेशा खेलना चाहिए खेल में हार और जीत के दो पहलू है हार से कभी निराश नहीं होना चाहिये अंत में रजक जी ने खिलाड़ियों का हाथ मिलाकर कर बधाई व शुभकामनाएँ प्रेषित किया कहाँ खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित किया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे शासकीय उच्तर माध्यमिक विद्यालय झीट के प्राचार्य भारती दुबे तृप्ति वर्मा , भूमिका , गौतम चंद्राकर , एस एम कुलकरनी, आरती पांडेय .पूजा सिन्हा ,पुष्पा वैध्य , सरला सोनकर, गोपेश्वरी गोश्वामी , स्वेता ठाकुर, उपस्थित रहे …! , मुख्य रूप से उपस्थित थे..!

- December 29, 2022