17वें प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों की सहभागिता

रायपुर।इंदौर में 17 वें प्रवासी भारतीय दिवस में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने कृषि विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है।कृषि महाविद्यालय रायपुर के स्वयं सेवक आदित्य कुमार और रितम्भरा बरेठ ने कृषि विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया है. शुक्रवार को रायपुर से छत्तीसगढ़ के सभी स्वयं सेवक बस से इंदौर पहुंचे. इन्होंने ने बताया कि तीन दिनों के कार्यक्रम में रविवार को युवा एवं खेल मंत्रालय का आयोजन था जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शामिल हुए. आदित्य ने बताया कि इस दौरान प्रवासी भारतीयों के साथ अपनापन लगा. हम उनसे सीख रहें हैं तो प्रवासी हमसे सिखने की कोशिश कर रहे हैं. तीनों दिन अलग अलग कार्यक्रम है. राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यक्रम रविवार को रहा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने युवाओं का देश के लिये आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि भारत का युवा देश के लिए नवनिर्माण करेगा जिससे दुनिया के लिये बेहतर कल बनेगा. शिवराज सिंह ने कहा कि युवाओं को सीखने और समझने का अच्छा अवसर है. राष्ट्रीय सेवा योजना का युवा राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाता है.

रितम्भरा बरेठ ने बताया कि प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दुनिया से प्रवासी भारतीय पहुंचे हैं जिससे इंदौर शहर की रंगत ही बदली नजर आ रही है. स्वयं सेवक आदित्य कुमार औररितम्भरा बरेठ की सफल भागीदारी के लिए कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गिरीश चंदेल जी , डीन डॉ जी के दास. समन्वयक डॉ पी के सांगोडे. कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय भार्या व डॉ सुबुही निषाद ने शुभकामना दी ।