पंडरिया-नगर के कवर्धा मार्ग का हाल,नगर के इन गड्ढों में सड़क तलाशनी पड़ती है।यह तस्वीर नगर के कवर्धा मार्ग पर की है,जहां सैकड़ों गड्ढे हैं।दरअसल नेशनल हाईवे 130 A का निर्माण कार्य चल रहा है।जिसमें बाईपास के कारण शहर के करीब तीन किलोमीटर मार्ग पर निर्माण कार्य नहीं चल रहा है।
जिसके चलते नगर से गुजरने वाली इस तीन किलोमीटर सड़क का हाल बुरा है।मरम्मत नहीं होने के कारण इस तीन किलोमीटर में हजारों गड्ढे मैनपुरा,रौहा सहित कई जगह बन गए हैं।जहां प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है।

