सांकरा में राहगीरों को मिलेगा ठंडा पानी, सांकरा सरपंच ने कार्यालय के सामने खुला प्याऊ घर, आपजन से अपील जल संरक्षण जरूर करे

पाटन। वर्तमान में जनसंकट को देखते हुए जल है तो कल है का नारा लगाते हुए सरपंच रवि सिंगौर ने राहगीरो के ठंडा पानी पिलाने के लिए अपने कार्यालय के सामने प्याऊ घर का संचालन शुरू किया है।
सरपंच रवि सिगौर ने जल संकट के स्थिति को देखते हुए जन मानस को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर तुलाराम सिंगौर पंच, महेन्द्र पारधी पंच, कामता सिंगौर, राम सिंगौर, जनक साहू, खिलेश विश्वकर्मा, रमेश बंजारे, राजकुमार सिंगौर चरण साहू, सचिन सिंगौर, अश्वनी साहू,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।