पाटन। भिलाई -3 निवासी युवा कांग्रेसी नेता मनीष बंछोर ने अपने पिता तुलाराम बंछोर की स्मृति में पाटन चौक सेलूद में राहगीरो व स्थानीय व्यवसाईयो के प्यास बुझाने के लिए 27 मई 2019 को वाटर कूलर दान में दिया था ।कुछ दिनों से वह वाटर कुलर खराब हो गया था ।जिसे ग्राम पंचायत सेलुद के युवा सरपंच ने सरपंच बनते ही संज्ञान में लिया और डाँ मानसिंग यादव के सहयोग से यह वाटर कुलर को अब नये के जैसे सुधार करा दिया गया है । श्री मारकंडे ने कहा कि बढ़ते गर्मी को देखते हुए क्षेत्र के लोगो से अधिक से अधिक संख्या में सार्वजनिक प्याऊ घर खोलने का कार्य समाज सेवी लोग करते जा रहे है ।जिससे राहगीरों को ठंडा पेयजल आसानी से मिल सके । इस वाटर कुलर के सुधार होने से राहगीरो को पुनः ठंडा पानी मिलने लगा है ।अप्रैल का माह लगते ही गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। सुबह 10 बजे से चलने वाली गर्म हवा के कारण आमजन का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।लगातार तापमान में प्रतिदिन वृद्धि होते जा रही है। राहगीरों के सूखे कंठ तर करने के लिए निः शुल्क वाटर कूलर सहारा बनता था।इसलिए इसे पुनः सुधार करा दिया गया है। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर, पूर्व ओएसडी मनीष बंछोर, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पुर्व अध्यक्ष जवाहर वर्मा सरपंच खिलेश मारकंडे, डाँ मानसिंग यादव, उमाकांत चंद्राकर राकेश साहू उपसरपंच, रवि पटेल, मनीष मानिकपुरी सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।

- April 28, 2025
राहगीरों को मिलेगा ठंडा पानी, सेलूद के सरपंच खिलेश मार्कण्डेय के प्रयास से शुरू हुआ वाटर कूलर
- by Jyoti Verma