पाटन,अभनपुर फोरलेन जल्द शुरू हो, ग्रामीणो ने शासन के समक्ष रखी मांग

पाटन।-विधानसभा क्षेत्र की लाइफलाइन कहीं जाने वाली सड़क तरीघाट से पाटन होते हुए उतई व दुर्ग, भिलाई,राजनांदगांव तक को जोड़ती है ,वर्तमान में पाटन से लेकर अंजोरा तक शहरी क्षेत्रों में इसका निर्माण कार्य पूरा हो चूका,परंतु पाटन से अभनपुर या रायपुर जाने के लिए आगे तरीघाट तक टू लेन सड़क ही उपलब्ध है ,यह सड़क मार्ग को फोरलेन नहीं बनाया जा रहा जिससे ग्रामीण उदासीन हो गए हैं,चुकी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया गया हो और यह सड़क मार्ग को छोड़ दिया गया है,जिसे चुनाव से पहले ग्रामीणो ने फोरलेन बनाने की मांग अपने विधायक व सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्राशसनिक अमला से किया है,ज्ञात हो कि विकास के दृष्टि कोण से यह सड़क अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है,इसलिए तरीघाट, केसरा,सोनपुर, सिपकोना,खम्हरिया, डगनिया, बोरेंदा,भनसुली तेलीगुंडरा,सिकोला ,खोरपा, ने निवासियों ने कहा कि इस सड़क मार्ग को भी फोरलेन बनाया जाये

पाटन विधानसभा क्षेत्र की लाइफलाइन यह सड़क

महाराष्ट्र से राजनांदगांव अंजोरा, दुर्ग भिलाई, उतई,पाटन ,तरीघाट होते हुए अभनपुर ,नयापारा,राजिम गरियाबंद देवभोग, मैनपुर उड़ीसा निकलती है,अतः यह सड़क विधानसभा के लिए लाइफलाइन कहीं जाती है

अंजोरा से पाटन फोरलेन का काम लगभग पूरा

अगर शहरी इलाकों में देखा जाये तो अंजोरा से दुर्ग, भिलाई उतई होते हुए पाटन तक फोरलेन का काम तेज गति से चल रहा है जो कि लगभग कुछ एक जगह को छोड़ दिया जाये तो काम पूरा होने की कगार पर है,

विकास के कारीडोर मे लिए महत्वपूर्ण योगदान

महाराष्ट्र से लेकर उड़ीसा तक जोड़ते हुए यह सड़क प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभा रही है क्योंकि अन्य प्रदेशों की गाड़ियों इसी मार्ग से होकर गुजरती है

राजधानी से सटा हुआ है सड़क

यह सड़क मार्ग राजधानी रायपुर या अटल नगर के बेहद नजदीक है ,चूकि अनेक स्थानों को ष लगे होने के कारण फोरलेन निर्माण की अत्यंत आवश्यक हो गया है

प्रदेश के बड़े शहरों को जोड़ती है सड़क,

दुर्ग, भिलाई के साथ राजनांदगांव, बालोद,बेमेतरा, धमतरी, गरियाबंद, व राजधानी रायपुर,नया रायपुर से सड़क कनेक्टिविटी करता है यह मार्ग

इनसे जुड़ी हुई सड़कों पर फोरलेन का काम तेजी से चल रहा

पाटन से उतई,भिलाई दुर्ग, अंजोरा, राजनांदगांव, तक फोरलेन निर्माण,दुर्ग से बालोद मार्ग,फोरलेन निर्माण,पाटन से रायपुर फोरलेन ,पुरानी धमतरी से भरेंगाभाठा रायपुर फोरलेन निर्माण, रायपुर से अभनपुर, धमतरी नया सड़क मार्ग,भनपुरी से गरियाबंद बंद फोरलेन निर्माण अन्यत्र तेज गति से जारी है