कल्याणी साहू
।


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री मोहन मरकाम जी के निर्देशानुसार, जिला संगठन प्रभारी श्री गिरीश देवांगन जी, हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दुर्ग जिला प्रभारी श्रीमती छाया वर्मा पूर्व राज्यसभा सांसद छत्तीसगढ़, एवं दुर्ग ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री निर्मल कोसरे जी से प्राप्त निर्देशानुसार नवें दिवस की पदयात्रा दिनांक 15.02.2023 को पाटन विधानसभा के जामगांव आर ब्लॉक के ग्राम टेमरी एवं भन्सुली में सम्पन्न हुआ।
नवें दिवस की हाथ से हाथ जोड़ो पद यात्रा के दौरान सभी कांग्रेसी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने ग्राम के लोगों के घर-घर जाकर जनसंपर्क किया ग्रामीणों का हालचाल जाना, ग्राम के लोगों से मिलकर छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लिया, उनकी समस्याओं को सुनकर यथा सम्भव सहयोग करने, व समस्याओं का निराकरण करने का भरोसा दिलाया।
इस पदयात्रा में मुख्य रुप से राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, देव कुमार निषाद सदस्य मछुवा कल्याण बोर्ड, रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, कांग्रेस नेता रमन टिकरिहा सभापति जनपद पंचायत पाटन, रूपचंद साहू सभापति जनपद पंचायत पाटन, ईश्वर निषाद अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, भेष आठे ज़ोन प्रभारी, कांग्रेस नेता दाऊ रामस्वरूप चन्द्राकर, विधायक प्रतिनिधि राजा राम गहिरवार, श्रीमती दिनेश चतुर्वेदी अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति टेमरी, रेवा राम साहू सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, अमित अग्रवाल सं. सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, नीलकंठ यादव सेक्टर प्रभारी, प्यारे लाल भारदीय सेक्टर प्रभारी, रिखी नारंग सेक्टर प्रभारी, भोज रघुवंशी सेक्टर प्रभारी, अशोक साहू, प्रकाश साहू, होमेश साहू, चिंता राम यादव, पंकज कुमार, शेखर कुमार, सजन लाल जोशी, यामिनी देवांगन, दूज राम जोशी, भगवती प्रसाद चन्द्राकर, प्रेम प्रकाश पांडेय उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस डेविड चन्द्राकर महासचिव युवा कांग्रेस पाटन, मोरध्वज चन्द्राकर सचिव युवा कांग्रेस पाटन, पोषण साहू एनएसयूआई दुर्ग महासचिव, राजा चन्द्राकर युवा कांग्रेसी, ऋषभ चन्द्राकर, विवेक नारंग, एनएसयूआई के कार्यकर्ता व स्थानीय ग्राम टेमरी व भन्सुली के स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, के युवा साथी गण मुख्य रुप से उपस्थित रहे।