पाटन बीईओ ने ली ब्लॉक के हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्यों की बैठक,बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पाटन।विकासखंड शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले के द्वारा पाटन ब्लॉक के 57 हाई एवम हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों का बैठक रखकर सत्र 2022-23 के दसवीं एवम बारहवी बोर्ड परीक्षा के बेहतर परीक्षा परिणाम लाने हेतु समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक में दसवीं एवम बारहवी के कमजोर बच्चों को चिन्हाकित कर विशेष उपचारात्मक शिक्षा देना पर जोर दिया गया ।अनियमित रूप से अनुपस्थित बच्चो के पालकों से मिलकर नियमित शाला लाने एवम शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने हेतु प्रयास पर बल दिया गया। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष एवम शिक्षा समिति पाटन के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि विकासखंड के साथ साथ स्कूल का भी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत लाने हेतु समय में अतिरिक्त समय निकल कर पढ़ाई एवम कोर्स पूरी करने की आवश्यकता है। दसवीं एवम बारहवी बोर्ड की परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत लाने हेतु शिक्षको को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। प्राचार्यों ने भी अपने सुझाव साझा किया साथ में बोर्ड परीक्षा का बेहतर परिणाम लाने महत्वपूर्ण प्रश्नों को हल कराने हेतु अभ्यास पर जोर दिया। बैठक में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार महिलांगे ने समय को देखते हुए साप्ताहिक टेस्ट लेकर जांच कर बच्चो को सुधारात्मक टिप्स लेने की बात कही।