पाटन।समावेशी शिक्षा अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए विकासखंड स्तरीय आकलन शिविर का आयोजन समग्र शिक्षा पाटन द्वारा किया गया। बीआरसी भवन पाटन में आयोजित आकलन शिविर में विभिन्न बाधित से ग्रसित कुल 97 बच्चों की उपस्थिति रही। जिसमें दृष्टिबाधित, अस्थि बाधित, मानसिक मंद और श्रवण बाधित बच्चे शामिल हुए। सभी बच्चों के पंजीयन उपरांत बच्चों की बाध्यता अनुरूप परीक्षण एवं 40प्रतिशत से अधिक दिव्यागता वाले बच्चों का प्रमाणीकरण का कार्य संबंधित विशेषज्ञ द्वारा किया गया।
जिसे सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर उपरांत प्रदान किया जावेगा।शिविर में आंकलन हेतु डॉ भागवत देशलहरा (ENT), डॉ अनुरंजन टोप्पो (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ दीपक क्षत्रिय (मनोरोग विशेषज्ञ) एवं हेमंत कुमार साहू (नेत्र सहायक) की उपस्थिति रही।

इसी प्रकार विशेष मार्ग दर्शन के लिए जनपद पंचायत पाटन से श्रीमति भूमिका गोयल तथा श्री रजनीश डडसेना (डाटा एंट्री ऑपरेटर) समाज कल्याण विभाग दुर्ग रहे। श्रवण बाधित बच्चों को बेरा टेस्ट तथा लो विजन बच्चों को अन्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।

कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप महिलांगे, बीआरसी खिलावन चोपड़िया, बीआरपी (समावेशी शिक्षा) घनश्याम सिंह साहू, श्रीमती हेमा सेन स्पेशल एजुकेटर, लेखपाल दिलीप कुमार दास, एवं अटेंडेंट अखिल कुमार ठाकुर की उपस्थिति रही।
जितेंद्र कुमार कश्यप, धर्मेंद्र कुमार साहू, रोहित कुमार ठाकुर, त्रिलोकी नाथ ठाकुर तथा चंचल द्विवेदी शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा। यह कार्यक्रम अरविन्द मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग, सुरेंद्र पाण्डे जिला मिशन समन्वयक एवं आई के रामटेके सहायक जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा दुर्ग के कुशल मार्ग दर्शन में आयोजित की गई।