पाटन। .महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के अध्यक्ष श्रीमति जागेत्री साहू गांव गांव दस्तक देकर टीम को मजबूत कर रहे है। औंधी सेक्टर, नारधी सेक्टर, पाहंदा सेक्टर, जमराव सेक्टर एवं महुदा सेक्टर मे अनेक महिलाओ का ब्लॉक स्तर पर संगठन का विस्तार करने दौरा कर रहे है। श्रीमती जागेत्री साहू ने बताया कि पाटन ब्लॉक के सभी सेक्टर व इकाई पर महिलाओं से सम्पर्क साधकर जवाबदारी दिया जाएगा । जिससे संगठन की पकड़ को मजबुत किया जा सके साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओ को घर घर पहुचाया जा सके। महिला समुह के सदस्यो को सरकार के अनेक योजना के माध्यम से रोजगार की दिशा मे जोडा जा सके। दौरा कार्यक्रम में महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री मति जागेत्री साहू, सेलूद सोसायटी अध्यक्ष मोराध्वज साहू एवं महुदा सरपंच मनोज कुमार साहू , दिनेश टंडन, अनुसूचित जाति प्राधिकरण सदस्य, सेक्टर प्रभारी युगलकिशोर साहू, ईश्वर चंद्राकर ,मिडिया प्रभारी परस राम साहू पंच रमन साहू उपस्थित रहे।

- May 10, 2023
पाटन ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति जागेत्री साहू ने गांव गांव दस्तक देकर अपनी टीम कर रहे मजबुत
- by Balram Yadu