पाटन।संस्कार पब्लिक स्कूल आमालोरी में शुक्रवार को एकदिवसीय ब्लॉक लेवल योगा ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।जिसमें ब्लॉक के बच्चों ने अपने योग कौशल का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न स्कूलों से आये योगाचार्यों के मार्गदर्शन में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य श्रीमती अर्चना शुक्ला के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।सभी विद्यार्थियों ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। निर्णायक दल के द्वारा विभिन्न शालाओं से आए विद्यार्थियों के योग के अलग – अलग आयामों को परखा गया और जिला स्तर पर 5 विद्यार्थियों का चयन भी किया गया जो अब जिला स्तर पर अपने हुनर से अपनी शाला का नाम रोशन करेंगे । इन 5 विद्यार्थियों में 2 विद्यार्थी संस्कार पब्लिक स्कूल के 10 वीं की कुमकुम वर्मा और 8 वीं की अंतरा साहू हैं।


प्रतियोगिता में योगाचार्य एवं व्यायाम शिक्षक संतोष यादव श्रीमती अंजू रत्नाकर महेन्द्र साहू तुलाराम वर्मा लालाराम वर्मा श्रीमती फाल्गुनी विश्वास सुश्री प्रीति बाली साहू श्रीमती नीता साहू ने अपनी महती भूमिका निभायी।