पाटन। पाटन कालेज में अव्यवस्था को लेकर अब nsui मोर्चा खोलने वाली है। यहां पर कई प्रकार की खामियां है जिसे लेकर कई बार ठीक करने कहा गया लेकिन अभी तक ठीक नहीं हुआ। ।क्षेत्र के सबसे बड़े कॉलेज पाटन जिसमें फिर एक बार अव्यवस्था देखने को मिला है ।
पूर्व जिला उपाध्यक्ष nsui छात्र नेता उमाशंकर निर्मलकर ने प्राचार्य के कार्य प्रणाली पर सवाल उठते हुए कहा है कि प्राचार्य विगत 1 वर्ष से इस अव्यवस्था को नजर अंदाज कर रही । पुरुष प्रसाधन का गेट कई माह से खुला टूटा पड़ा है लेकिन प्राचार्य नंदा गुरुवारा को ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी के पैसे कहा खर्च करती है, क्या करती है सभी सवालों के घेरे में है। संधारण के पैसे से दरवाजा बन जाता लेकिन छात्रों से पैसे लेकर छात्रों को सुविधा न देना निंदनीय है ।।उन्होंने बताया कि एक साल से पीजी के छात्रों को आई कार्ड तक नहीं मिला ये सब पैसे का क्या हुआ इसका भी जवाब नहीं देती है । छात्र नेता उमाशंकर निर्मलकर ने आगे बहुत से विषयों को लेकर महाविद्यालय में अपनी बात रखने की बात कही है।।

- July 3, 2025
पाटन कॉलेज में अव्यवस्था का आलम, पुरुष प्रसाधन का गेट कई माह से टूटे हुए, पीजी के छात्रों को अभी तक नहीं मिल आई कार्ड
- by Balram Yadu