पाटन कॉलेज छात्र छात्राओं ने रक्तदान कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का जन्मदिन मनाया, जनभागीदारी अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप रक्तदान शिविर स्थल पहुंचकर छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाया

पाटन।शासकीय चंदूलाल चंद्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन के छात्र छात्राओं ने डेविड बघेल, चूड़ामणि नागवंशी, मुकेश वर्मा, अतुल नागवंशी के कुशल नेतृत्व में शिविर का आयोजन कर, जनभागीदारी अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप के हाथों केक कटवा कर मनाये।

छात्र छात्राओं ने बताया कि हमारे प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल जी किसानों का कर्जा माफ किया, राजीव गांधी न्याय योजना द्वारा किसानों को धान की उचित कीमत दे रहे है, भूमिहीन ग्रामीणों को राजीव गांधी भूमिहीन मजदूर योजना के तहत 7 हजार प्रतिवर्ष सहायता राशि दे रहे है, पशुपालकों को गोधन न्याय योजना द्वारा आर्थिक रूप से मजबूती दे रहे और हम सभी के पालक कृषक, मजदूर या पशुपालक है इसीलिए आज मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान दान हम अपने पालकों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए उनके दीर्धायु होने की कामना करते है। रक्दान शिविर में छात्र छात्राओं के अतिरिक्त व्यापारी, युवाओं, गृहिणियों, गणमान्य नागरिकों सहित 62 लोगो ने रक्दान किया । रक्दान शिविर को सफल बनाने में जीवन बीमा सलाहकार कृष्ण कुमार देवांगन का विशेष योगदान रहा। रक्दान के बीच मे ही कालेज जनभागीदारी व नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप आयोजन स्थल पहुँचकर छात्र छात्राओं का हौसला बढाते हुए आयोजन के बधाई एवं शुभकामनाएँ व आशीर्वाद देते हुए केक काटकर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का जन्मदिन मनाया और रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किये। कार्य्रकम का संयोजन पाटन के चन्द्रशेखर देवांगन व दुर्ग के अमृतेष शुक्ला, कीर्ति परमानन्द ने श्री मानव सेवा फाउंडेशन छग के विशेष सहयोग से किया। रक्तदाताओं में प्रमुख रूप से सरजू साहू, युवराज साहू, हीना देवांगन, थानेश, पंकज, उमाशंकर निर्मलकर, हेमन्त बघेल, गोपी साहू, थे । रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।