पाटन कालेज के बीए की छात्रा आरती राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हेतु चयनित


पाटन। शासकीय चन्दूलाल चन्द्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन के बीए द्वितीय वर्ष ने छात्रा आरती का चयन राज्य स्तरीय कबड्डी महिला प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जानकारी देते हुए क्रीड़ा प्रभारी जितेन्द्र कुमार मण्डावी ने बताया कि आरती का चयन अपोलो महाविद्यालय अंजोरा में आयोजित सेक्टर लेबल दुर्ग जिला कबड्डी महिला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर हुआ। उक्त चयनित खिलाड़ी दुर्ग सेक्टर की ओर से पंडित रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय क्रीडा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी महिला प्रतियोगिता में भाग लेंगे। आरती के चयन पर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बीएस छाबड़ा, मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा, जनभागीदारी व नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप, जनभागीदारी सदस्य सुनील सोनी, आदित्य तिवारी, नीरज सोनी, सेजेस पाटन के पीटीआई हेमन्त बघेल सहित महाविद्यालय परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किये है।