बलराम यादव
पाटन। जनपद पंचायत पाटन के सीईओ डिप्टी कलेक्टर मुकेश कोठारी ने आज जनपद पंचायत पाटन के विभिन्न पंचायतों में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचा ।निरीक्षण के दौरान आलम यह था की कई पंचायतों का ताला भी नहीं खुला था। एक पंचायत में सचिव मिले। इसके अलावा कहीं भी कोई नहीं मिले ।बता दें कि 1 दिन पहले ही सीजी मितान न्यूज ने खबर में बताया था कि पाटन क्षेत्र के कई कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारी निर्धारित समय पर नहीं पहुंच रहे हैं। इसके बाद इसे संज्ञान में लेते हुए एसडीएम पाटन विपुल कुमार गुप्ता ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश जारी किया कि वे अपने कार्यालयों में कर्मचारियों के आने जाने समय का ध्यान रखें। इसके बाद आज बुधवार को जनपद पंचायत पाटन के सीईओ मुकेश कोठारी ने ग्राम पंचायत तेलीगुंडरा , खर्रा, कसही,सेमरी, दरबार मोखली में दबिश दी।

आज करीब 10:00 बजे से ही जनपद पंचायत पाटन के सीईओ निरीक्षण के लिए निकल गए थे।। सबसे पहले तेलीगुंडरा पहुंचे यहां पर पंचायत का ताला नहीं खुला था। इसके अलावा खर्रा, सेमरी, दरबार मोखली , aousar में भी यही हाल रहा। कसही में पंचायत सचिव मिले यहां पर उन्होंने कार्यालय में बैठक पंचायत के कामकाज की समीक्षा की साथ ही पंचायत के पांजियो का भी निरीक्षण किया। सीईओ मुकेश कोठारी द्वारा सभी अनुपस्थित सचिवों को नोटिस जारी किया जा रहा है। साथ ही साथ 1 दिन का वेतन काटने के भी निर्देश दिए हैं।


