पाटन। शासकीय चन्दूलाल चन्द्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में महिला सुरक्षा पर एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पाटन एसडीओपी देवांश राठौर , महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बीएस छाबड़ा, थाना प्रभारी राजकुमार लहरे, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ शोभा श्रीवास्तव, हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष रूखमणी साहू के आतिथ्य में सपंन्न हुआ। सभी का स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ बीएस छाबड़ा ने महिला जागरूकता कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए प्रगतिशील समाज मे भी महिलाओं पर अनेक अपराधिक घटनाएं घटित होती रहती है। महिलाओं पर होने वाले अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सजगता होना आवश्यक है, सजगता के लिए प्रेरित करने के लिए व महिलाओं को मिलने वाले कानूनी संरक्षण की जानकारी के प्रति छात्र छात्राओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

पाटन एसडीओपी देवांश राठौर ने कहा कि महिलाओं को अनेक प्रकार से कानूनी संरक्षण के अधिकार प्रदान किये गए है इन अधिकारों को जाने और उपयोग करने के लिए सजग रहे । सजगता से ही आप।सुरक्षित रह सकते है। पुलिस आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है पुलिस से डरे नहीं मित्र समझे। राठौर जी द्वारा बालिग और नाबालिग को परिभाषित करते हुए गुड़ टच, बेड टच क्या है इसको समझाते हुए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया कि अगर आपको ऐसा महसूस हो कि किसी लड़के द्वारा गलत नजर से देखा जा रहा है, पीछा किया जा रहा है, टच किया जा रहा है तो तत्काल अपने परिचित, पालक, प्राध्यापक, प्राचार्य को सूचित करें या जानकारी देवे घटना घटने तक इंतजार न करे। आगे जानकारी देते हुए सायबर फ्राड और मोबाइल द्वारा झांसे में फंसने से कैसे बचा जा सकता है इसकी विस्तार से बताए। राठौर ने मुख्यमंत्री की पहल हमर बेटी हमर अभियान का जिक्र करते हुए समाज मे बेटीयो के महत्व को बतलाया साथ ही कहा कि आप सभी की उम्र पढ़ने की है आप सभी खूब पढ़े और महाविद्यालय, अपने पालकों, परिवार समाज राष्ट्र का नाम रोशन करें। थाना प्रभारी लहरे ने अभिव्यक्ति एप, यातायात सुरक्षा और पुलिस सहायता नम्बर 100, 112 की जानकारी देते हुए कहा कि छतीसगढ़ में 112 नम्बर उपयोग में लाया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ पुष्पा मिंज ने किया। इस अवसर पर अतिथि सहायक प्राध्यापक चंद्रशेखर देवांगन, संगीता साहू, भारती साहू सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक गण व बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
