पाटन।मनवा कुर्मी समाज पाटन राज द्वारा विद्युत विभाग को मुआवजा राशि प्रदान करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।जल्द राशि नही मिलने पर आंदोलन करने की कही बात,
ज्ञापन में लिखा गया है कि ग्राम पंचायत दैमार के आश्रित ग्राम पंचायत नवागांव निवासी स्व सुरेन्द्र वर्मा का दिनांक 08.08.2024 को अपने खेत मे कार्य करने के दौरान करंट लगने से मृत्यु हो गई है। पूर्व मे भी ग्रामवासी द्वारा उपरोक्त खेत के सामने झूके पोल को ठीक करने आवेदन पत्र दिया गया था। किन्तु आपके विभाग द्वारा समय पर झूके पोल को ठीक नही कराने के कारण समाज के स्वजातिय स्व श्री सुरेन्द्र वर्मा का मृत्यु हो गयी।
दिनांक 16.08.2024 को कुर्मी भवन पाटन में आयोजित सामाजिक बैठक में पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि दिलाने विद्युत विभाग को ज्ञापन सौपने प्रस्ताव पारित किया गया है।
अतः स्व.सुरेन्द्र वर्मा के परिवार को आपके विभाग से जल्द से जल्द मुआवजा राशि प्रदान करने का कष्ट करेंगे। 15 दिवस के भीतर मुआवजा राशि नही मिलने पर छ.ग. मनवा कुर्मी समाज आंदोलन करने बाध्य होगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर राज प्रधान युगल आडिल राकेश आडिल भुषण वर्मा भुपेन्द्र वर्मा नारायण वर्मा कुन्दन वर्मा उपस्थित थे।









