पाटन। आजादी @ 75 सर्वेक्षण लक्ष्य गारबेज फ्री सिटी के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण आवार्ड में नगर पंचायत पाटन को महामहिम राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार मिला है। आज दिल्ली में नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप, सीएमओ योगेश्वर उपाध्याय,नोडल अधिकारी थानेश्वर वर्मा ने इनाम प्राप्त किया। इस सम्मान से नगर में खुशी की लहर है।

- October 1, 2022