पाटन।नगर पंचायत केवार्ड क्रमांक 4 में भाजपा प्रत्याशी नेहा बाबा वर्मा लगातार वार्ड वासियों के समक्ष जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने समर्थन मांग रहे है। बड़ी संख्या में उनके समर्थकों के द्वारा वार्ड के प्रत्येक घरों में दस्तक देकर श्रीमती नेहा को पार्षद पद पर विजयी बनाने एवं रुके विकास कार्यों को पुनः संचालित करने के वादे किए जा रहे। बड़ी संख्या में वार्ड की महिलाएं भी चुनावी बागडोर संभाले हुए लगातार जनसंपर्क कर रहे। चुनावी प्रचार के दौरान वार्ड 4 के भाजपा प्रत्याशी नेहा बाबा वर्मा से जब चर्चा हुई तो उन्होंने भाजपा पार्टी एवं वार्ड वासियों का आभार जताते हुए बताया कि सभी के सहयोग से वार्ड क्रमांक4 में चुनाव लड़ने का अवसर प्राप्त हुआ है। वे इस अवसर को भुनाते हुए वार्ड में निष्पक्ष ईमानदारी एवं बेहतर कार्य कर वार्ड को नंबर एक वार्ड बनाने की दिशा में काम करेंगी। वार्ड में बिजली, पानी, स्वच्छता, पर विशेष ध्यान देकर वार्ड को सुव्यवस्थित एवं विकसित वार्ड का दर्जा दिलाएंगी।
