बलराम यादव
पाटन। लोक सभा चुनाव में एक बार फिर पाटन के मतदाताओं ने जागरूकता का परिचय दिया। इस बार भी पाटन विधानसभा में मतदान का प्रतिशत अन्य विधानसभा से सबसे ज्यादा रहा। पाटन को हमेशा से जागरूकता कहा जाता है। लोक तंत्र के इस महापर्व में एक बार फिर जागरूकता दिखाते हुए मतदान केंद्र तक पहुंचे ओर जानकर वोट किया।
80 प्रतिशत मतदान हुआ
पाटन विधानसभा में लोक सभा चुनाव वर्ष 2024 में 80 प्रतिशत मतदान हुआ हैं। इसके अलावा दुर्ग ग्रामीण में 74.30 प्रतिशत, दुर्ग शहर में 68.98 प्रतिशत, भिलाई नगर में 63.32 प्रतिशत, वैशाली नगर में 65.10 प्रतिशत, अहिवारा विधानसभा में 74.76 प्रतिशत, साजा में 75.12 प्रतिशत, बेमेतरा में 75.75 प्रतिशत, नवागढ़ में 70.83 प्रतिशत, नवागढ़ में 70.83 प्रतिशत मतदान हुआ है। पिछले लोक सभा चुनाव में भी पाटन विधानसभा से सबसे ज्यादा वोट पड़े थे।

एसडीएम के नेतृत्व में पूरी टीम वर्क सफल रही
पाटन में एसडीएम दीपक कुमार निकुंज के नेतृत्व में पूरी टीम का मेहनत सफल हुआ। यहां पर शुरू से ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। गांव गांव गली गली तक मतदाता जागरूकता दल पहुंचे थे। इसके अलावा मनरेगा के तहत काम हो रहा था वहा भी जाकर स्वीप कार्यक्रम चलाया गया। इस बार मतदाताओं में।भी काफी उत्साह देखने को मिला। मतदान केंद्र को भी काफी आकर्षक बनाया गया था। सर्वसुविधा के साथ बने मतदान केंद्रों तक जाने के लिए मतदान रथ की भी व्यवस्था किया था।
मतदान कराने में सभी का सहयोग मिला
मतदान प्रतिशत आगर पाटन में सर्वाधिक हुआ है तो इसके पीछे स्थित प्रशासन के टीम वर्क के साथ कई संस्था और जागरूक लोग भी है जिन्होंने स्वफूर्त होकर मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाने में सहयोग किया। केसरा में सेना के जवान जो छुट्टी में अपने घर आया था । उन्होंने मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए मतदान केंद्र तक ले जाने में सहयोग किया। इसके अलावा एक एंबुलेंस के मालिक द्वारा अपने एंबुलेंस को ही मतदान रथ बना दिया था। युवा मतदाता से लेकर बुजुर्ग मतदाता ने भी जमकर मतदान किया।
