व्यापारियों की एक जुटता से बढ़ेगा व्यापार, पाटन में छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ की हुई बैठक


पाटन। छत्तीसगढ़िया व्यापारियों की एकजुटता से ही जहां उनका व्यापार बढ़ेगा, वहीं समृद्धि भी आएगी और इसी से ही राज्य का समुचित विकास होगा, जिसकी कल्पना हमारे पूर्वजों ने की थी।पाटन में आयोजित छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ की बैठक में उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री शेखर वर्मा जी ने यह बात कही। अध्यक्षता दुर्ग जिला अध्यक्ष श्री प्रीतम सिन्हा ने की। श्री वर्मा ने कहा कि आज राज्य में सबसे ज्यादा संख्या छत्तीसगढ़िया व्यापारियों की है और ज्यादातर उपभोक्ता भी यही हैं । लेकिन जानकारी और सहयोग के अभाव में छोटे छोटे व्यवसाय कर रहे हैं । जबकि केन्द्र और राज्य सरकार की अनेक योजनाएं ऐसे व्यवसाय करने वाले या व्यवसाय शुरू करने वालो के लिए संचालित है। जब व्यवसायी या इच्छुक लोग एक जुट होंगे, संगठित होंगे, तब जानकारी का आदान-प्रदान भी होगा और वे न केवल अपना व्यवसाय शुरू कर पाएंगे, बल्कि व्यवसाय को बड़े मुकाम तक ले जा पाएंगे । श्री सिन्हा ने कहा कि सहयोग, जानकारी या मार्गदर्शन करने के लिए जिला ईकाई लगातार सक्रिय है। इसके लिए व्यापारी साथी या इच्छुक युवा उनसे संपर्क कर सकतें हैं । इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री कुबेर चंद्राकर और श्री गोविन्द साहु ने भी अपने अनुभव सुनाए। उपस्थित व्यवसायियो ने भी अपने अपने अनुभव सुनाए और समस्याओं के संबंध में मार्गदर्शन भी लिया । संचालन श्री मधुकांत साहु ने किया । इस दौरान- अशोक साहू, बबलू साहू, अनिल कामड़े, राजेन्द्र वर्मा, भानुप्रताप साहू, झानेद्र कुमार, निखिल निर्मल, अजय देवदास, वीरेंद्र वर्मा, कुबेर चंद्राकर,दीपक देवांगन, कमलेश मारकंडे, मनीराम, ऋषि साहू, नीलकमल,राजूलाल, संतोष देवांगन जी, विजयकांत, शेखर वर्मा, भूपेंद्र साहू, रेखराम साहू उपस्थित रहे।