किचन में काम कर रही बुजुर्ग महिला के गले वा कान में पहने सोने की जेवर को ले उड़ा अज्ञात चोर,  महिला चिल्लाने लगी तो गला दबाने का किया प्रयास, महिला की हालत नाजुक, पाटन थाना क्षेत्र का मामला

पाटन। आवेदक रमन लाल वर्मा 78 साल
खम्हरिया में रहता है। घर में वे और पत्नी शांति बाई वर्मा दोनों रहते है। जयश्री यादव घर की साफ सफाई करने आती है तथा खेत को गांव के चंदु यादव रेगहा में लेकर काम करता है । दिनांक 16.10.2022 को दोनों पति पत्नी खाना खाकर रात्रि में सोये थे। दिनांक 17.10.2022 को सुबह 5.00 बजे सोकर उठे। आवेदक मकान के उपर बने बाथरूम में चला गया उसकी पत्नी नीचे में थी । आवेदक जब करीब 05.30 बजे वापस नीचे उतरा देखा उसकी पत्नी नहीं दिखी ।करीब 06.00 बजे घर में काम करने वाली जयश्री यादव घर आयी और किचन में काम करने गयी। तो वहा देखी की आवेदक को पत्नी शांति बाई वर्मा बेहोशी की हालत में मुंह से खून निकली पडी थी तब काम करने वाली ने उसे बताया तब जाकर देखा आवेदक की पत्नी की मुंह से खून निकली थी बेहोश थी। जिसे जयश्री यादव के मदद से किचन से बाहर निकालकर बरामदा में लाये देखा । आवेदक की पत्नी के गले में पहनी सोने के चैन,दोनों कान के सोने के टाप्स कुल कीमती 75 हजार रूपये को अज्ञात व्यक्ति ले गया है । डायल 112 को कल किया उसी समय गांव के चंदु यादव भी आये वे भी देखे जयश्री ब्यारा तरफ जाने के दरवाजा के पास गयी देखी एक व्यक्ति खेत के मेढ से भाग रहा था उसे जारे-जोर से वह भाग रहा है वह भाग रहा है चिल्लायी तो चंदु यादव को उस अज्ञात व्यक्ति को पकडने भेजा तो अज्ञात व्यक्ति भाग गया नहीं पकड पाया अज्ञात व्यक्ति घटना करने के इरादे से पूरे तैयारी कर मेरे घर में घुसकर आवेदक की पत्नी की गला दबा कर पहनी सोने की चैन, टाप्स को ले गया है। महिला का इलाज चल रहा है