पाटन थाना के इस ग्राम में शमशान घाट पर सजी थी जुआडियो की महफिल, पाटन पुलिस ने दी दबिश, घेराबंदी कर चार जुआड़ी को पुलिस ने गिरफ्त में लिया


पाटन। पाटन थाना के ग्राम सोनपुर में जुआडियो को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर पाटन पुलिस ने सोनपुर के पास  शमसान घाट के पास जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये। पुलिस को देखकर कुछ जुआडियान वहां से भाग गये । पकडे गये जुआडियान से पूछताछ किया जो रूपये पैसो का हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलना  बताए। जिसमे गज्जु गोस्वामी पिता भारत गोस्वामी उम्र 30 वर्ष सा.सोनपुर के फड से 200 रूपये पास से 50 रूपये , कुनाल प्रजापति पिता अनिल प्रजापति उम्र 18 वर्ष सा. पाटन के फड से 100 रूपये पास से 05 रूपये , पीताम्बर निषाद पिता कुंजलाल निषाद उम्र 23 वर्ष सा. ग्राम सोनुपर के फड से 300 पास से 100 रूपये , सतीष कोसले पिता पुनीत कासरे उम्र 50 वर्ष सा. सोनपुर थाना पाटन जिला दुर्ग छ.ग के फड से 100 रूपये पास से 50 रूपये कुल नगदी रकम 905 रूपये एवं 52 पत्ती तास गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।
++++++