ग्रामीणों के आक्रोश के बाद पाटन पुलिस की कार्रवाई, गुजरा में एक युवक को गिरफ्तार किया, अवैध शराब बेचने के लिए ड्रम में छुपाकर रखे थे देशी शराब


पाटन। ग्राम गुजरा में अवैध शराब एवं अवैध गांजा की बिक्री को लेकर ग्राम के महिला पुरुषों ने गांव में रैली निकालकर अवैध कार्य में लिप्त युवाओं पर कार्रवाई की मांग पुलिस की है।  पहले से ही ग्राम गुजरा में अवैध शराब , गांजा की बिक्री धड़ल्ले से चलती रही है।  जिस ग्रामीण परेशान थे शाम होते ही ग्रामीण महिलाओं का गली में निकलना दुभर हो गया था। महिलाओं पुरुष के आक्रोश को देखकर पाटन पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची उन्होंने सोनू कंवर नामक एक युवक को घेराबंदी कर पकड़ कर उनसे पूछताछ किया इस दौरान अवैध शराब बिक्री के लिए छुपाकर स्टील ड्राम में रखे देसी शराब पुलिस ने बरामद की । पुलिस ने 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।  इसके अलावा गांव की शांति भंग करने वाले उक्त युवक सोनू कवर पिता विष्णु  उम्र 30 साल को एसडीएम कोर्ट में भेज पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।