तोरण साहू (7389384721)
पाटन । मुखबीर से सूचना मिली कि कबाड़ी मुकेश कुमार देवागंन पिता शत्रुहन लाल देवागंन उम्र 42 वर्ष ने अपने कबाड़ दुकान में खेतों में किसानों द्वारा सुरक्षा हेतु घेराबंदी करने लोहे का ऐगल लगाकर जाली लगाया जाने वाला लोहे का ऐंगल को अपने कबाड़ दुकान में रखा है। मुखबीर के बतायें घटना स्थल पर मुकेश कुमार के कबाड़ी दुकान से 16 नग लगभग 5 फीट वाला लोहे का ऐंगल जिसके उपर सिरे पर काला पेन्ट लगा एवं 07 नग लगभग 6 फीट लंबाई वाला ऐंगल के उपर भाग पर पीला पेन्ट लगा एवं निचे सिमेंट लगा लोहे का ऐंगल मिला, जिस संबंध में पूछताछ करने पर अंजान व्यक्ति से खरीदना बताया गया। आरोपी के कब्जे से कुल 23 नग लोहे का ऐंगल जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य होना पाये जाने पर उसे आज दिनांक 28.09.2022 को गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से आरोपी का न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पाटन के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

उक्त कार्रवाई में थाना पाटन उप निरीक्षक राधेश्याम, अनिल शुक्ला, आरक्षक तुषार वर्मा, दिलेश्वर पठारे, रेखराम यादव आर. होमन साहू, राजेश्वरी की उल्लेखनीय भूमिका रही।