पाटन। देश की राजधानी दिल्ली में आगामी 20 नवम्बर को स्वच्छता अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत पाटन को स्वच्छता, स्वच्छ मित्र की श्रेणी में पुरस्कृत भी किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के 64 नगरीय निकाय का चयन हुआ है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नगर पंचायत अध्यक्ष्, सीएमओ व उपयंत्री सम्मान ग्रहण करेंगे। इसके लिए आज नगर पंचायत अध्यक्ष् भूपेंद्र कश्यप, सीएमओ योगेश्वर उपाध्याय, उपयंत्री थानेश्वर वर्मा रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली की फ्लाइट से रवाना हुई। नगर के उपलब्धि पर नगर के नागरिकों में हर्ष है।
- November 18, 2021