दो कार सुवक युवक ने पहले तो बाइक से सामने कार लगाकर रास्ता रोका, फिर पिता के सामने ही कर दी पुत्र की पिटाई, मामला पाटन थाना क्षेत्र का, पुलिस ने दर्ज किया मामला



पाटन। शुक्रवार को एक पिता के सामने उसके पुत्र की दो युवकों ने पटाई कर दिया। मामला की सूचना पाटन थाना में दी गई है। जानकारी के मुताबिक आवेदक  शुभम वर्मा 23साल ग्राम नवागांव में रहता है ।  बी काम की पढाई किया है।  पुराना बस स्टैण्ड के पास आवेदक के पिता जी का अनुराग पेन्ट का दुकान है जहां आज दिनांक 07.10.2022 को वे  अपने पिता  के साथ दुकान में  बैठा था ।रात्रि होने से 08.00 बजे दुकान बंद कर मोटर सायकल में पिता पुत्र बैठकर अपने घर नवागांव जा रहे थे। मोटर सायकल को आवेदक चला रहा था कि देमार चौक के पास करीबन 08.10 बजे पहुंचे थे कि देमार चौक के पास रग साईड से आकर उनका रास्ता रोकर सामने कार को खडा कर दिया ।कार में से दो लोग उतरकर जबरन बिना वजह मुझे मां बहन की गंदी गंदी गाली देते हुये हाथ मुक्का से मारने लगे । घटना को आवेदक के पिता जी नारायण प्रसाद वर्मा देखे एवं बीच बचाव किये है । मारपीट से आवेदक को चेथी कंधे में चोट लगी है।   पास में मौजूद आयुश वर्मा ग्राम देवादा ने आवेदक को बताया कि मारने वाले का नाम गोपाल एवं चिकु निवासी दुर्ग है। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।