रानीतराई । सोनपुर से कौही मार्ग में बीती रात ग्राम भनसुली के पास स्कूटी सवार को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम भनसूली (के) निवासी प्यारी बंजारे पिता स्व. रूपराय बंजारे (55) सोनपुर से अपने गांव भनसुली (के) आ रहा था। इसी बीच रास्ते में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू सहित परिजन घटनास्थल पहुंचे, जिसके बाद उसे अस्पताल पाटन ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामला पाटन थाना में दर्ज किया गया।
