पाटन। बीती रात करीब 12 बजे सेलूद मानिक चौरी चौक में धान संग्रहण केंद्र के पास बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। इस घटना में एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है। घटना की खबर लगते ही उतई पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वही जिस ट्रक में टक्कर मारी है उसके ड्राइवर स्टीयरिंग में फंस गए थे। जिसे बहुत मुश्किल से निकाला गया।

जानकारी के मुताबिक एक बड़े ट्रक क्रमांक Cg 10 b w 4618 फ्लाई एश खाली कर वापस जा रहा था। धान संग्रहण केंद्र सेलूद में धान खाली करने संग्रहण केंद्र को तरफ मूड रहा था। धान से भरी ट्रक का 75 प्रतिशत हिस्सा सड़क के नीचे चला गया था तभी पीछे से जबदस्त टक्कर मारी। इस एक्सीडेंट में धान से भरी ट्रक पूरी तरह से पलट गया।

वही ठोकर मारने वाली ट्रक का सामने हिस्सा भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर ट्रक के स्टेयरिंग में ही फंस गया। स्थानीय लोगों को रात में जैसे ही इसकी जानकारी मिली तुरंत मौके पर पहुंच कर ड्राइवर को निकालने लगा। जानकारी के मुताबिक ट्रक को राम बाबू डहरिया उम्र 32 साल निवासी बिलासपुर चला रहा था जिसका घटना के कुछ देर बाद ही मौत होने की खबर है। वही धान से भरी ट्रक के ड्राइवर को भी चोट आई है।