पाटन के भाजपाइयो ने मनाई पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि

पाटन । अन्तोदय एवम एकात्म मानववाद के प्रणेता पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर भाजपा मध्यपाटन मण्डल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुवे उनके विचारों को याद करते हवे कहा कि पंडित जी की सोच थी कि समाज के अंतिम ब्यक्ति का उदय करना अर्थात समाज के विकशित ब्यक्ति के समकक्ष कमजोर वर्गों को लाना, मानव में किसी भी प्रकार का भेदभाव न रहे, हर मानव में एकता की भावना रहे। इस विचार को लेकर वे लोगो को जागरूक किया और जब केंद्र में अटल जी प्रधानमंत्री रहे तब उन्होंने पण्डित दीनदयाल जी के नाम से अनेक योजनाएं बनाई और उसे समाज के अंतिम ब्यक्ति तक पहुँचाया जिससे आज समाज के हर वर्ग लाभवन्तित हुवा,उनके इन्ही विचारो को लेकर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी उक्त विचार को आजीवन सदस्यता भाजपा पाटन मध्यमण्डल के प्रभारी ,बसन्त चंद्रकार,सह प्रभारी दिलीप साहू, मण्डल अध्यक्ष खेमलाल साहू ,हर्ष भाले, महिला मोर्चा अध्यक्ष निशा सोनी,पूर्व नगर उपाध्यक्ष रानी बंछोर, भाजपा युवामोर्चा पाटन कुणाल शर्मा, नरेंद्र साहू, शशिधर साहू,यसवंत साहू, नारद सेन नरोत्तम पटेल,केवल देवांगन,योगेश्वरी साहू जनपद सदस्य पाटन,यंगेश्वरी यादव महामंत्री महिला मोर्च, गोवर्धन बिजौरा सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपाई उपस्थित थे।

साथ ही पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर 30 हजार रुपये की समर्पण राशि संग्रह की गई।