पाटन।संपूर्ण राज्य में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सितंबर 2024 में 12 सितंबर से 23 सितंबर तक आंगनबाड़ी केंद्रो में वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। आज ग्राम देवादा, दरबार मोखली, सेलुद , तेलीगुंड्रा, सांतरा आदि ग्रामों में नन्हें बच्चों के वजन ऊंचाई की माप की गई है।
ज्ञात हो कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं बीएलओ के रूप में भी कार्य कर रही हैं उसके साथ ही ओबीसी सर्वे भी कर रही है इस बीच में आंगनबाड़ी केंद्र संचालन के साथ राष्ट्रीय पोषण माह के आयोजन एवं वजन त्योहार में उत्कृष्टता से कार्य कर रही हैं।

इसी कड़ी में दरबारमोखली केंद्र क्रमांक 01 में आज वजन त्योहार आयोजन के लिए केंद्र को गुब्बारों से सजाया गया , जुड़वा बच्चियों डिंपल और डिंकल यादव ने नृत्य प्रस्तुति की , उसके बाद वजन ऊंचाई ली गई। इस दौरान पर्यवेक्षक समता सिंह, नोडल अधिकारी शिक्षक कैलाश धुर्वे, पंच संगीता वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिता वर्मा,सरोज बंछोर, सहायिका मंजू साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे ।