पाटन की किरण बंछोर ने लगाई ऊंची छलांग, राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट और नारी सम्मान से नवाजी गई , टीवी एक्ट्रेस के साथ किया रैंप वॉक


पाटन। राजधानी रायपुर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में पाटन की किरण बंछोर ने एक बार फिर मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपना लोहा मनवाई है। उन्हें बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट एवं नारी शक्ति सम्मान से नवाजी गई । मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों रायपुर वीआईपी चौक में स्थित टाइटन श्याम जी होटल में नारी शक्ति सम्मान अवार्ड शो का आयोजन किया गया। जिसमें टीवी सीरियल सेलिब्रिटी भाभी जी घर पर है की फेम और बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे और सोशल मीडिया एक्ट्रेस खुशी शेख शामिल हुई ।

इस कार्यक्रम का आयोजन न्यू फाउंडेशन उड़ान की डायरेक्टर उषा शर्मा के द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम में एम एस , फैशन शो ब्राइडल मेकअप कंपटीशन कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। जिसमें मेकअप आर्टिस्ट पाटन की श्रीमती किरण प्रशांत बंछोर ने भी पार्टिसिपेट किया। इस कार्यक्रम में किरण बंछोर को शिल्पा शिंदे के द्वारा बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट व नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित की गई साथ ही साथ शिल्पा शिंदे और खुशी शेख ने किरण बंछोर के साथ रैंप वॉक भी किया । पर्ल पार्लर एवं फैंसी दुकान पाटन की संचालिका किरण बंछोर ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाब हासिल किया है। इससे पूर्व भी किरण बंछोर को मेकअप आर्टिस्ट के रूप में कई पुरस्कारों में मिल चुके हैं।