पाटन। फुंडा से सेलूद मार्ग कर धान संग्रहण केंद्र के आगे सेलूद चौक की तरफ जाने वाले मार्ग पर सुबह सुबह सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हो गई। उतई पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनो गाड़ी को थाना में खड़ी कराई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रेलवे के कर्मचारी नांदगांव निवासी अशोक टोप्पो 42 साल जाम गांव एम से उतई की तरफ जा रहा था। धान संग्रहण केंद्र के आगे मनरेगा द्वारा बनाए गए तालाब के पास उसकी कार ट्रक से टकरा गईं । गाड़ी में अशोक के अलावा ड्राइवर भी था। इस घटना में अशोक को ज्यादा चोट आई जिससे उसकी मौत हो गई। वही गाड़ी का ड्राइवर शकुशल है। उतई पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। कार्रवाई जारी है।

- March 27, 2025
फिर खून से रंगी पाटन की सड़क: सुबह सुबह ट्रक से टकराई कार, रेल्वे कर्मचारी की मौत
- by Balram Yadu