पलारी। जिले में जर्ज़र एवं क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा तेजी से कराया जा रहा है। इसी क्रम में कोटा -जारा -संडी सड़क का पैच मरम्मत कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरु कर दिया गया है। अब तक लगभग 4 किलोमीटर रोड का पैच रिपेयर किया गया है।
कलेक्टर दीपक सोनी ने जर्जर और क्षतिग्रस्त सड़कों का मरम्मत तेजी से करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों क़ो दिये हैं।
कार्यपालन अभियंता अनुज शर्मा नें बताया कि सड़क मरम्मत हेतु बजट आवंटन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकता अनुसार सड़कों का मरम्मत कार्य जल्द शुरु किया जाएगा।
