उतई । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा सरपंचों एवं जनप्रतिनिधियों के मानदेय की राशि दोगुना करने के लिए पतोरा पंचायत सरपंच अंजीता साहू उपसरपंच घनश्याम साहू, पंच तकेश ठाकुर, गोपेश साहू, मालती ठाकुर, मालती जोशी, रूखमणी ठाकुर,इंदु धृतलहरे,फत्ते साहू सभी जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। सभी ने यही कहा कि मानदेय दुगुनी होने से जनप्रतिनिधि अब दुगुनी उत्साह के साथ कार्य करेंगे।
- November 20, 2021