हमर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत मगरघटा स्कूल में हुआ देशभक्ति गीत का हुआ आयोजन, बच्चों में दिखा जबरदस्त उत्साह, संकुल समन्वयक ने किया बच्चों को प्रोत्साहित

कुम्हारी । संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा (कुम्हारी ) विकासखण्ड पाटन जिला दुर्ग के अधीनस्थ शासकीय प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक शाला मगरघटा में आजादी की 75 वर्ष पूर्ण करने पर ” हमर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत देशभक्ति गीत का आयोजन किया गया । प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक शाला के बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया । देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत देशभक्ति गीत — ” नन्हा मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूं , विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , ए मेरे वतन के लोगों , भारत देश हमारा प्राणों से प्यारा सुमधुर आवाज में प्रस्तुत किया गया । संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया तथा सभी बच्चों को ऐसे कार्यक्रम में सहभागिता देने जोर दिया । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ” हमर तिरंगा कार्यक्रम ” अंतर्गत दिनांक 20 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं । आज देशभक्ति गीत के आयोजन में प्रमुख रूप से संस्था प्रमुख के.पी.चौबे , जयंत वर्मा , शिक्षक –शिक्षिकाएं — के .पी .ठाकुर , कोमल सिंह ठाकुर , लीना बघेल , सुजाता मिश्रा , अंजू वर्मा , एम.एस खलखो सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी , सदस्य गण एवम पालक सहित छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे ।