पटवारी, आरआई, आरईओ किसानों के खेतों पर जाकर करेंगे फसल क्षति का आकंलन, बारिश के कारण हुई है क्षति, एसडीएम ने दिए निर्देश

पाटन। बीती रात और आज सुबह हुई बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। धान की फसल जो कटाई हो गया वह पानी में डूब गए हैं । ऐसी स्थिति में शासन प्रशासन भी अब बारिश से हुई फसल की क्षति का आकलन करने की तैयारी में लग गए हैं । एसडीएम पाटन विपुल कुमार गुप्ता ने सभी हल्का पटवारियों आर आई व आर ई ओ को निर्देश दिया है कि वे किसानों को खेतों पर जाकर बारिश हुई फसल क्षति का आकलन करें एवं तत्काल उसका रिपोर्ट प्रस्तुत करें जिससे की फसल क्षति का आकलन का अंदाजा लगाया जा सके। अधिक फसल क्षति होने पर फसल क्षतिपूर्ति देने का भी प्रकरण बनाए जा सके। आज एसडीएम ने इस बाबत निर्देश तहसीलदार के माध्यम से समस्त पटवारी आई व आर ई ओ को जारी किए है।