बलराम यादव, 9893363894
पाटन। भूईया साफ्टवेयर में अवांछित बदलाव, आनलाइन में हो रही विभिन्न समस्याओं का एक सप्ताह के भीतर निराकरण करने की मांग को लेकर दुर्ग जिला के पटवारियों ने कलेक्टर दुर्ग को ज्ञापन सौंपकर 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक इस सॉफ्ट वेयर का उपयोग नहीं करेंगे। इस कारण से आज से किसानों की परेशानी आगामी 16 दिसंबर तक बढ़ने वाली है।

- December 12, 2022
आज से पांच दिन तक पटवारी नही करेंगे ये काम, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताई समस्या, किसानों की बढ़ जायेगी परेशानी, जानिए क्यों आक्रोश में है दुर्ग जिला के सभी पटवारी
- by Balram Yadu