पंडरिया स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना में किसानों के शेष गन्ना राशि का भुगतान जल्द


पंडरिया-पंडरिया स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना में किसानों के गन्ना खरीदी राशि के भुगतान में हो रहे विलंब के संबंध में पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय से मिलकर लंबित राशि का अविलंब भुगतान की चर्चा किया। जिस पर मुख्यमंत्री श्री साय ने अविलंब राशि भुगतान का आश्वासन दिया है । 7 फरवरी 2024 तक भुगतान हेतु लंबित कुल कृषकों की संख्या 7469 एवं शेष राशि 486893 622 थी, जिसमें से विधायक भावना बोहरा के सक्रिय प्रयास से 17 से23 नवंबर 2023 तक के 1686कृषकों का 5111 5321(पांच करोड़ ग्यारह लाख पंद्रह हजार तीन सौ इक्कीस ) रुपये का भुगतान बैंक के माध्यम से कराया गया। शेष कृषकों को यथाशीघ्र भुगतान के लिए विधायक श्रीमती बोहरा सक्रिय हैं।