फिर खून से रंगी पाटन की सड़क: ट्रेक्टर पलटी , एक की मौके पर मौत, दूसरा घायल, मृतक को ट्रेक्टर से निकालने हाइड्रा की जरूरत पड़ी, पढ़िए पूरी खबर


पाटन। पाटन ब्लॉक में आए दिन सड़क दुर्घटना होने लगी है। आज दोपहर को मर्रा के पास धूमा की तरफ से आ रही ट्रेक्टर पलट गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत होने की सूचना है। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर मर्रा के सरपंच मुकेश देवांगन,  उपसरपंच सौरभ कमड़े, मकुन्द विश्वकर्मा पहुंचे। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर में बोदल के दो लोग धूमा से गोबर का कंडा लेकर मर्रा की तरफ जा रहा था। अचानक मर्रा के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में सवार दोनों लोग दब गए। एक को बाहर निकाला गया। दूसरे को निकालने के लिए हाइड्रा की मदद लेने पड़ी। बताया जा रहा है कि मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। दूसरा घायल हुआ है। जिसे 112 की मदद से अस्पताल ले जाया गया।