पाटन थाना में हुई शांति समिति की बैठक, बकरीद पर्व हर्षोल्लास से मनाने की अपील की गई, मुस्लिम समान के।साथ पाटन नगर के जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद


पाटन। पाटन थाना में शांति समिति की बैठक रखी गई। बैठक में थाना प्रभारी चिंता राम ठाकुर ने सभी से अपील किया है की बकरीद का पर्व शांति पूर्वक और हर्षोल्लास से मनाए। बैठक में प्रमुख रूप से नेता प्रतिपक्ष निक्की भाले, पार्षद मनीष देवांगन, आभाष दुबे, सोनू यादव, जय नारायण लक्ष्मी, शकील मोहम्मद, शेख मजीद, शेख जाहिद सहित अन्य मौजूद थे।