एसडीएम कार्यालय में हुई शांति समिति की बैठक, सौहार्दपूर्व होली त्यौहार मनाने की अपील की


पाटन। एसडीएम कार्यालय पाटन में आज शांति समिति की बैठक संपन्न हुई । बैठक में समाज के प्रमुखों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा पत्रकार भी शामिल हुए। बैठक में एसडीओपी पाटन आशीष बंछोर ने सभी से सौहार्द्र पूर्वक होली मनाने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने होली की सभी को शुभकामनाएं भी दी।  तहसीलदार श्रीमती वीणा साहू ने भी शांति समिति की बैठक में अपनी बात रखी।  इस अवसर पर  थाना प्रभारी अनिल कुमार साहू, नगर पंचायत पाटन के सी एम ओ सौरभ बाजपेई, बिजली कंपनी के ए ई कमलेश साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष बलदाऊ भाले, लीलाधर वर्मा, केवल देवांगन, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, पार्षद निक्की भाले, कुणाल शर्मा, सहित अन्य मौजूद रहे।

पत्रकारों से चर्चा करते एसडीओपी पाटन